BSNL TV Service : भारत में पहली बार फ्री में देख सकते 500 HD चैनल, बीएसएनल की नई सेवा लांच
BSNL TV Service : टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा भारत में रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाई जाने के बाद बीएसएनएल के तरफ लोग रुख कर रहे हैं। बीएसएनएल के द्वारा कुछ समय पहले ही फाइबर ब्रॉडबैंड बेस्ड डिजिटल टीवी सर्विस IFTV को मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में लॉन्च किया गया। इसे पंजाब में भी शुरू कर दिया गया है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के द्वारा इसके लिए स्काई प्रो के साथ साझेदारी किया गया है और इसमें 500 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल देखने को मिल रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इसके अंतर्गत यूजर्स HD क्वालिटी में टीवी चैनल देख पाएंगे इसके साथ ही 20 से ज्यादा ओटीटी एप्स का भी फ्री में एक्सेस मिलेगा।
सबसे पहले चंडीगढ़ में शुरू होगी यह सर्विस (BSNL TV Service )
Skypro एक इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस प्रोवाइड्स है और इसके साथ का इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स की साझेदारी है। बीएसएनएल के के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रवि ने पंजाब टेलीकॉम सर्किल के लिए इस सर्विस की शुरुआत की है और सबसे पहले इसे चंडीगढ़ में शुरू किया जा रहा है। चंडीगढ़ के बाद पूरे पंजाब के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
बिना सेट टॉप बॉक्स देख पाएंगे चैनल
Skypro कि इस स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स को स्टार सोनी जी कलर्स के सभी चैनल फ्री में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही साथ SonyLIV, ZEE5,DISNEY+HOTSTAR जैसे 20 से ज्यादा लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलेगा। यूजर्स इस सेटअप बॉक्स के माध्यम से आसानी से कोई भी चैनल देख पाएंगे।