बैतूल– इन दिनों रेलवे स्टेशन पर दादागिरी दिखाकर पार्किंग वसूली जा रही है। वाहन चालको से कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जाती है। अभद्रता के चलते आम लोग परेशान हैं। रेलवे विभाग के अधिकारी भी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन बेतूल मैं वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों को पार्किंग में काम कर रहे कर्मचारियों की अभद्रता का सामना करना पड़ रहा है। नशे में धुत कर्मचारी रात के समय लोगों से अभद्रता करते और गाली गलौज करने तक उतारू हो जाते हैं। वाहन पार्किंग की मनमानी राशि वसूली जाती है और वाहन चालक को पर्ची तक नहीं देते है। पार्किंग के कार्यरत लोग भी अपने आप को पत्रकार बताते है। इनका कहना है…. किसी वाहन चालक के साथ अभद्रता करना सही नहीं है। आप लिखित शिकायत कर दे संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र नागपुर भेज दूंगा जेकब सैमुअल स्टेशन प्रबंधक बैतूल