MP Cold Attack : मध्य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा, तापमान 0.2 डिग्री पर पहुँचा
MP Cold Attack: Pachmarhi is the coldest in Madhya Pradesh, temperature reaches 0.2 degrees

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तापमान की स्थिति
बैतूल 6.7, भोपाल 3.6, धार 5.8 गुना 5.4, ग्वालियर 6.6, नर्मदा पुरम 9.4, इंदौर 6.6, खंडवा 10.0, खरगोन 10.2, पचमढ़ी 0.2, रायसेन 5.1, राजगढ़ 1.6, रतलाम 5.8, उज्जैन 6.0, छिंदवाड़ा 5.6, खजुराहो 9.4, मंडला 5.1, नरसिंहपुर 9.4, नवेगांव 6.8, रीवा 9.0, सागर 7.21, सतना 10.0, सिवनी 8.6, सीधी 10.4, टीकमगढ़ 6.5, उमरिया 5.5, मलाजखंड 5.5, डिग्री तापमान दर्ज किया है।