Advertisement

MP Cold Attack : मध्य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा, तापमान 0.2 डिग्री पर पहुँचा

MP Cold Attack: Pachmarhi is the coldest in Madhya Pradesh, temperature reaches 0.2 degrees

MP Cold Attack:  इन दोनों पूरा मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। नर्मदापुरम पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंड है। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री पर पहुंच गया है। सुबह के समय बस की बूंदे जम गई थी। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण शीतल हर चल रही है।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तापमान की स्थिति
बैतूल 6.7, भोपाल 3.6, धार 5.8 गुना 5.4, ग्वालियर 6.6, नर्मदा पुरम 9.4, इंदौर 6.6, खंडवा 10.0, खरगोन 10.2, पचमढ़ी 0.2, रायसेन 5.1, राजगढ़ 1.6, रतलाम 5.8, उज्जैन 6.0, छिंदवाड़ा 5.6, खजुराहो 9.4, मंडला 5.1, नरसिंहपुर 9.4, नवेगांव 6.8, रीवा 9.0, सागर 7.21, सतना 10.0, सिवनी 8.6, सीधी 10.4, टीकमगढ़ 6.5, उमरिया 5.5, मलाजखंड 5.5, डिग्री तापमान दर्ज किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button