करुणा अस्पताल की संचालिका ने जमानत के बाद फिर कोर्ट में किया सरेंडर!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमला क्षेत्र की नाबालिग किशोरी के साथ एक कोचिंग संचालक द्वारा दुराचार किया गया था। इसके बाद किशोरी जब गर्भवती हुई तो कोचिंग संचालक ने करूणा अस्पताल लाकर उसका अवैध गर्भपात करवा दिया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर जब अस्पताल पर छापा मारा तो पुलिस हैरत में पड़ गई। बाद में कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम ने यहां कई अनियमित्ता पाई गई, जिसके बाद अस्पताल सील कर दिया गया। नाबालिग किशोरी समेत कुछ अन्य शिकायत कर्ताओं ने भी करूणा अस्पताल की संचालक डॉ.वंदना कापसे पर अवैध गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज की थी, जिसपर उनके खिलाप उन पर अलग अलग मामले दर्ज कर लिए थे। तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने भी उन पर मामला दर्ज किया था। उधर 15 दिन जेल में बंद डॉक्टर को बीते चार दिन पहले जमानत मिल गई है। डॉक्टर कापसे के अधिवक्ता अंशुल गर्ग ने बताया कि डॉक्टर कापसे को हाईकोर्ट से चार दिन पहले जमानत मिल गई थी, उन्हें जेल से रिहा भी कर दिया गया, लेकिन अन्य 5 मामले दर्ज होने के कारण सोमवार उन्होंने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। दोपहर तक पुलिस के किसी जिम्मेदार अधिकारी को डॉ.कापसे की जमानत और उनके दोबारा न्यायालय में सरेंडर करने की जानकारी नहीं है। खबर है कि न्यायालय में सरेंडर करने के बाद कोतवाली से महिला पुलिस अधिकारी न्यायालय पहुंची है। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस दोबारा उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। इस संबंध में कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि हमे इस संबंध में न्यायालय से कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने के बाद ही हम पहुंच पाएंगे।