आठनेर – ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आस्था धाम हिवरा देवी मन्दिर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन 2 अप्रैल को बड़ी संख्या में मंदिर अंखड ज्योत प्रवजलन कार्यक्रम संपन्न हुआ है। श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्राचीन शीला से बने अखंड ज्योति प्रवजलन कार्यक्रम में बैतूल जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे यहां पर सभी श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा के साथ अंखड ज्योत प्रवजलन कार्यक्रम संपन्न किया है । कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी वर्षों बाद प्रसिद्ध देवी मंदिर के नवनिर्मित यह मंदिर प्रांगण में भव्य रुप से अखंड ज्योत प्रवजलन की गई महंत के द्वारा विधि विधान के साथ किए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की भी कामना की है । ग्रामीण जनों के द्वारा बताए गए कि वर्षों बाद पहली बार मंदिर में भव्य रूप से कार्यक्रम किया गया है जिसमें अखंड ज्योत प्रवजलन कार्यक्रम मुख्य आकर्षक का केंद्र बिंदु रहा है । कन्याओं के द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई कार्यक्रम में जिले भर के समाजसेवी एवं श्रद्धालु मन्दिर पर पहुंचे थे।