नवरात्रि के लिए रेलवे का स्पेशल मेन्यू:ट्रेन में परोसी जाएगी व्रत वाली थाली, 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रहेगी यह सुविधा
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया- नवरात्रि के शुभ त्योहार पर भारतीय रेलवे आपके लिए 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नवरात्रि स्पेशल थाली लेकर आया है। इस थाली को ‘फूड ऑन ट्रैक’ एप से मंगवाया जा सकता है। इसके अलावा http://ecatering.irctc.co.in पर जाकर या 1323 पर कॉल करके भी खाना मंगवाया जा सकता है।
78 स्टेशनों पर उपलब्ध होगा व्रत वाला खाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के 78 रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध होगी। इसमें अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, मुंबई,ग्वालियर, हैदराबाद, जबलपुर,जयपुर,चेन्नई सेंट्रल, अंबाला कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा, उदयपुर सिटी स्टेशन समेत 78 स्टेशन शामिल हैं।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर