भोपाल में बारिश, 19 जिलों में येलो अलर्ट:MP अब तक 13.28 इंच बारिश, नर्मदा, ताप्ती और क्षिप्रा समेत कई नदियों में उफान
भोपाल में रविवार को दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई। इससे पहले चुनाव आयोग ने रविवार को निकाय चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की जानकारी ली। मौसम विभाग ने भोपाल समेत 19 जिलों में हल्की से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इंदौर और उज्जैन में भी रिमझिम हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, राजगढ़, विदिशा, धार, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, गुना, ग्वालियर, श्योपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, दमोह और नर्मदापुरम में यलो अलर्ट जारी किया है।
दोनों तरफ सिस्टम बन रहे
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसून एक्टिविटीज चल रही हैं। ओडिशा तट के पास पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया चक्रवात के साथ एक्टिव है। पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर वैरी लो प्रेशर एक्टिव है। मानसून ट्रफ दीसा-सागर, अंबीकापुर, झारसुगुड़ा और लो प्रेशर एरिया से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। गुजरात तट से महाराष्ट्र तट के समांतर ट्रफ है।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर