भारत की पहली 5G कॉल टेस्टिंग और वीडियो कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा

  • भारत के संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने IIT मद्रास में भारत के पहले 5G ऑडियो और वीडियो कॉल का सफलतापूर्वक टेस्टिंग की। मंत्री ने कहा कि पूरे नेटवर्क को भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। वैष्णव ने भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू (Koo) पर पोस्ट किया कि ‘आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक टेस्टिंग की गई। पूरा का पूरा एंड टू एंड नेटवर्क भारत में डिजाइन और तैयार किया गया है।’
    संचार मंत्री ने आगे कहा कि ‘यह माननीय प्रधान मंत्री के विजन का नतीजा है। उनका विजन भारत में डेवलप, भारत में तैयार और दुनिया के लिए तैयार किया गया हमारा अपनी 4G और 5G टेक्नोलॉजी स्टैक है। हमें इस फुल टेक्नोलॉजी स्टैक के साथ दुनिया को जीतना है।’ डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस द्वारा अगले हफ्ते 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास ले जाने की उम्मीद है।
     
    साल के आखिर तक 5G सर्विस रोल आउट होने की संभावना है। इसके आने के बाद सर्विस की क्वालिटी के साथ-साथ नई तरह की सर्विस की शुरुआत होगी। TRAI के अध्यक्ष पीडी वाघेला ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी एजुकेशन, हेल्थ सर्विस, कृषि, एनर्जी और अन्य क्षेत्रों में सर्विस का तरीका बदल रही है। इस मामले में उन्होंने पॉलिसी और रेगुलेशन को तैयार करने के लिए कई क्षेत्रों के बीच एक मजबूत और सटीक दृष्टिकोण के बारे में बताया।
    PM नरेंद्र मोदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि भारत दशक के आखिर तक 6जी टेलीकॉम नेटवर्क शुरू करने का टारगेट लेकर चल रहा है जो कि यूजर्स को अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगा। TRAI के सिल्वर जुबली इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि 5जी नेटवर्क शुरू होने से भारतीय इकोनॉमी में 450 अरब डॉलर यानी कि करीब 3,492 करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ‘इससे इंटरनेट की स्पीड तो बढ़ेगी कि बल्कि साथ-साथ विकास और रोजगार सृजन की स्पीड भी बढ़ रही है।’ फिलहाल भारत में 4G टेलीकॉम नेटवर्क मौजूद और कुछ महीनों में 5जी नेटवर्क को लाने की तैयारी चल रही है।
    https://hindi.gadgets360.com/telecom/ashwini-vaishnaw-first-indian-5g-call-testing-at-iit-madras-5-news-2992956

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button