Betul Road Accident: बैतूल जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन हादसे हुए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। इसमें से एक छात्र की हालत गंभीर होने से उसे उपचार के लिए भोपाल रैफर कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल बाजार सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र बाइक से स्कूल जा रहे थे। एलबी लॉन के पास सुबह लगभग ९.३० बजे विपरित दिशा से आ रहे एक मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र पियूष पिता किशन वागद्रे, दिव्यांशु पिता उमेश कुंभारे, अर्पित पिता विश्वनाथ साहू सभी निवासी बैतूल घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। एक छात्र की हालत गंभीर होने एवं पैर फ्रेक्चर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से भोपाल रैफर कर दिया है। हादसे के बाद घटना स्थल से मैजिक वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया है।
बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत
दूसरा हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र में कुंडी टोल बेरियर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात ३ युवक बाइक से सीहोर के डूंगरिया गांव से बैतूल के बिछुआ गांव आ रहे थे। शाहपुर के पास कुंडी टोल के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से शाहपुर लाया गया, जहां बिछुआ निवासी घनश्याम ने दम तोड़ दिया, जबकि डूंगरिया, अजय धुर्वे और राधे को बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान अजय ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों सीहोर के डूंगरिया निवासी राजेंद्र सिसोदिया के घर काम करते थे। मंगलवार रात को बिछुआ निवासी घनश्याम को उसके घर छोड़ने बैतूल के बिछुआ आ रहे थे। घनश्याम की पत्नी के गर्भवती होने के चलते वे यहां उसके इलाज के लिए आ रहे थे।
–— ट्रक में पीछे से घुसी कार, एक की मौत
बैतूल-नागपुर हाईवे पर ग्राम पाढर के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई। दुर्घटना में कार सवार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुषार चरहाटे (४२) निवासी नागपुर महाराष्ट्र युवक अपने किसी निजी काम से मंगलवार रात १० से ११ बजे के करीब नागपुर से भोपाल अकेले कार से सफर कर रहा था। बैतूल के पाढर के पास रोड पर सामने चल रहे ट्रक में पीछे से कार अचानक अनियंत्रित होकर घुस गई, जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को तत्काल पुलिस और राहगीरों की मदद से पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।