SSC GD Bharti 2024 : एसएससी जीडी में आवेदन का अंतिम मौका, 39481 पदों पर निकली है भर्ती

SSC GD Bharti 2024 : आप अगर एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। SSC GD परीक्षा में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो आज इसका लास्ट डेट है। आज रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगा। आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 5 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आज 14 अक्टूबर को फॉर्म भरने का लास्ट डेट है।
Ladli Bahana Yojana : लाडली बहनों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, मिलेगी खुशियों की सौगात
इन पदों पर हो रही हैं भर्ती (SSC GD Bharti 2024 )
BSF: 15654 पद
CISF: 7145 पद
CRPF: 11541 पद
SSB: 819 पद
ITBP: 3017 पद
AR: 1248 पद
SSF: 35 पद
NCB: 22 पद
एसएससी जीडी भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं परीक्षा पास करना जरूरी है।
एसएससी जीडी भर्ती की आवेदन फीस
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना होगा। बता दें कि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवार को किसी तरह की राशि नहीं देनी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2024 है और कलेक्शन विंडो 15 अक्टूबर तक खुला रहेगा, यानी आप 15 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के द्वारा आप भुगतान कर सकते हैं। 5 नवंबर से 7 नवंबर 2024 तक फॉर्म में संशोधन हो सकेगा।
एसएससी जीडी भर्ती की परीक्षा कब होगी
कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी या फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
एसएससी जीडी भर्ती में उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाएगी। आप अगर फॉर्म भरना चाहते हैं तो समय रहते आवेदन कर दे वरना बाद में मौका हाथ से निकल जाएगा।