वैलेंटाइन डे पर चोरी-चोरी चुपके- चुपके हुआ प्यार का इजहार
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल। प्रेम के प्रतीक त्योहार वेलेंटाइन डे पर युवाओं ने चोरी-चुपके प्यार का इजहार किया। अपने खास दोस्त से मिलने के लिए युवाओं में ख्वाहिश देखने को मिली। कपल्स ने अपने दोस्त को उपहार देकर प्यार का इजहार किया है। कुछ लोगों ने फोन पर तो किसी ने ग्रेटिंग कार्ड एवं अन्य गिफ्ट देकर वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी। वेलेंटाइन डे को लेकर गिफ्ट गैलरी की दुकानों में खरीददारी करने के लिए कपल्स की भीड़ रही। आर्ची गिफ्ट गैलरी के संचालक देवेश दुबे ने बताया कि इस वर्ष वेलेंटाइन डे के मौके पर युवाओं के लिए कई प्रकार के गिफ्ट आयटम बिकने के लिए आए है। सबसे ज्यादा कपल्स को डेरी मिल्क, गिफ्ट कार्ड, कपल लैंप, टेडी बियर, हार्ट, परफ्यूम सहित कई प्रकार के आयटम शामिल है। वेलेंटाइन डे के मौके पर कई कपल्स ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर प्यार का इजहार किया है। नेहरू पार्क, बारहलिंग, खेड़ला किला, सोनाघाटी सहित अन्य क्षेत्रों पर कपल्स की आवाजाही बनी रही। वेलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स को मिलने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा। कॉलेज व रेस्टारेंट में युवाओं को मिलने का सबसे अच्छा विकल्प रहा।
वेलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया
वेलेंटाइन डे को जिले भर में कई जगह मातृ-दिवस पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। योग वेदांत सेवा समिति के राजेश मदान ने बताया कि भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ स्थान माता पिता, गुरूजनों का है। समिति ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया। इस अवसर पर माता-पिता एवं गुरूजनों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाया गया और अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया।
घूमते रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता
वेलेंटाइन डे का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और शहर सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण कर वेलेंटाइन डे का विरोध किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की उन स्थानों पर सबसे अधिक नजर थी, जहां वेलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स घूमने के लिए जाते है। साथ ही पुलिस की भी पैनी नजर बनी थी। पुलिस की टीम भी कुछ खास स्थानों पर पेट्रोलिंग करते रही।