खेड़ीसावलीगढ़ के पास सड़क हादसा, आधा दर्ज लोग घायल,
बैतूल- खेड़ी सावलीगढ़ के पास भीषण हादसा 6 लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 से जिला अस्पताल भर्ती किया है।
शकर के ट्रक ने मारुति कार से जा रहे लोगों को मारी टक्कर मामला खेड़ी सावली गढ़ के पास नागदेव मंदिर के पास की है। इंदौर रोड पर कार से जा रहे हैं लोगों को शकर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें सवार 6 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। घायलों में हिवरखेड़ी निवासी मंगल पिता फुल सिंह, मानसिंह पिता दलपु, बलवीर पिता ढिम्मू, चरण सिंह पिता कैलाश, मिलन पिता प्रीतम शामिल है। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।