आज फिर नया सिस्टम होगा एक्टिव,भीगेगा बैतूल, हरदा जिला
ज्ञानू लोखंडे
बैतूल। दो दिन से बारिश थमने के बाद जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है। किसान खेती के काम काज में जुट गए है। अभी बारिश थमने से राहत तो मिली है, लेकिन एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा और जिले के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 20 सितंबर तक जिले में अधिक बारिश होने के आसार नहीं है। इसके बाद नया सिस्टम एक्टिव होगा और 21 और 22 सितंबर को बैतूल सहित प्रदेश के
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम शामिल हैं। यहाँ तेज और मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। नया सिस्टम 2 से तीन दिन तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद फिर बारिश से राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश से राहत मिलने की कोई अधिक संभावना नहीं दिख रही है। पूरे सितंबर माह तक बारिश होते रहेगी। अक्टूंबर माह के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है।