टिकारी और इंदिरा कॉलोनी में चाकूबाजी चार जख्मी, खंजनपुर में युवक पर बसूले से किया हमला
बैतूल। गणेश विसर्जन में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया इसके बावजूद भी दो स्थानों पर चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसमें चार युवक जख्मी हो गए है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। हालत गंभीर होने पर अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टिकारी बसोड़ मोहल्ले में जुलूस के दौरान चाकूबाजी हो गई। तीन युवकों पर अन्य युवकों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिनकी हालत गंभीर होने पर एक युवक को नागपुर तो दूसरे युवक को भोपाल और एक युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सन्नी नाम के युवक और उसके अन्य साथियों ने अभिषेक बसोड़, हेमंत धुर्वे और राकेश विश्वकर्मा निवासी टिकारी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। शिकायत पर सन्नी सहित अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवाद की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि जुलूस में विवाद नहीं हुआ है युवकों का पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ है। जुलूस विवाद के पहले ही रवाना हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही हमला करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस विवाद के मामले की जांच में जुट गई है।
गंज इंदिरा कालोनी में भी चाकूबाजी
गंज इंदिरा कालोनी में गणेश विसर्जन के दौरान कुछ युवकों के बीच चाकूबाजी हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा कालोनी निवासी आशीष विश्वकर्मा पर शाहिद खान सहित अन्य युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में आशीष गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा कालोनी में कुछ युवक गणेश विसर्जन करके वापस आए। इसके बाद प्रसादी वितरण को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है। विवाद की सूचना मिलने के बाद गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे युवकों को समझाईश दी। चाकू मारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक पर बसूले से किया हमला
खंजनपुर नागदेव मंदिर के सामने एक युवक पर एक अन्य युवक ने बसूले से हमला कर घायल कर दिया है। इस घटना को लेकर बैतूल हैैहय क्षत्रिय कलचूरी कलार कल्याण समाज समिति ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि रवि शंकर उर्फ अशोक उर्फ भजिया भज्जू नाम का युवक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक का है। जिसने शनिवार सुबह नागदेव मंदिर नवीन कुमार मालवीय पर बिना किसी बात के बसूले से सिर और गर्दन पर हमला कर दिया। नवीन को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया है। समाज के लोगों ने बताया कि रविशंकर अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिस पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। तीन पूर्व भी रविशंकर में एक व्यक्ति पर हमला किया था। एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।