बाइक चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक जप्त, देखिए कहीं आपकी बाइक तो नहीं है
वाहन चैकिंग ग्राम उमनपेठ जोड पर की जा रही थी। एक मोटर साईकल पर दो अनजान व्यक्ति बैठे थे। पुलिस को देख अपनी मोटर साईकल पलटाकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा उक्त मोटर साईकल के कागजात मांगने तो कागजात नही दिए गए। उक्त हीरो होण्डा मोटर साईकल चोरी की होने का संदेह हुआ। पुलिस ने युवकों से अपना नाम पूछा तो उसने अपना नाम संदीप पिता गुलाब पवार उम्र 24 वर्ष निवासी हथनोरा थाना बैतूल बाजार और दूसरे युवक अपना नाम विजय पिता गुलाब मवासे उम्र 19 वर्ष निवासी हथनोरा थाना बैतूल बाजार के होना बताया। युवको से हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा उक्त बाईक चोरी की होना व वाहन से सम्बंधित कोई कागजात उनके पास नही होना बताया गया। तब मौके पर हीरो होण्डा साईन मो.सा. जिसका इंजन नम्बर JC65E70727842, चैचिस नम्बर ME4JC651LG7485561 को चोरी का संदेह होने से मौके पर जप्त किया आरोपीयान को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर पुर्व मे भी इटारसी, मुलताई, भैसदेही, बैतूल से मोटर साईकल चोरी करना बताया है। आरोपीगणो द्वारा बताये गये स्थान उनके घर ग्राम हथनोरा पहूँचकर उनके कब्जे से – एक सुपर स्पेलेंडर मो.सा. जिसका चैचिस न. MVLJA05EMG9F29347, इंजन नम्बर JA05ECG9F17451, एक सुपर स्पेलेंडर मो.सा. चैचिस न. MBLJAR16XJ9K14435, इंजिन नम्बर JA06EJ9K14868, एक बजाज पल्सर इंजिन नम्बर DHGCBVA24138, चैचिस नम्बर MD2DHDHZZVCA61245, हीरो होण्डा पेशन जिसका इंजन नम्बर 05A08M26142, चैचिस नम्बर 05A09C26180 जप्त की गई । आरोपीगणो को पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी- प्रज्ञा शर्मा, सउनि कफिल शेख, प्र.आर. 393 महेन्द्र सिंह, प्र.आर. 446 रामकृष्ण, आर. 611 आदित्य बेले, आर. 516 नरेन्द्र, आर. 535 कुमेश, आर. 358, आर. 83 अनिल दिनेश कुडोपा एवं चालक सुखराम पवार की मुख्य भुमिका रही ।