पुलिस अनाउंसमेंट में लगी, चोर चोरी करने में लगे रहे, सदर बाजार से पत्रकार समेत 3 लोगों के मोबाईल चोरी
बैतूल। सदर साप्ताहिक बाजार में मोबाईल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर इतने शातिर है कि पलक झपकते ही जेब से मोबाईल चोरी कर लेते है और सामने वाले को भनक तक नहीं लगती। बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम करके रखा है। आज रविवार को सदर साप्ताहिक बाजार में पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों को मोबाईल चोरी को लेकर सावधान कर रही थी। पुलिस अनाउंस में व्यस्थ थी और चोर चोरी करने में मस्त थे। बाजार से तीन मोबाईल फोन चोरी हुए है। चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
सदर बाजार में बढ़ती मोबाईल चोरी की घटनाओं को लेकर कोतवाली पुलिस दीपक चौक पर अनाउंसमेंट कर रही थी कि बाजार में मोबाईल चोर सक्रिय है कृपया आमजन अपने मोबाईल को सुरक्षित रखे। पुलिस मोबाईल चोरी को लेकर अलर्ट कर रही थी और उधर चोर लोगों के जेब से मोबाईल चोरी कर रहे थे। बाजार से मोबाईल चोरी के मामले में पुलिस का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है, क्योंकि अभी तक चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। सप्ताह में एक दिन लगने वाले बाजार में मोबाईल चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों को हजारों रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। रविवार साप्ताहिक बाजार से पत्रकार उमाकांत शर्मा सहित अन्य दो लोगों के मोबाईल फोन चोरी गए है। हालांकि कोतवाली थाना प्रभारी ने एक ही मोबाईली चोरी होने की शिकायत होने की बात कही है। बाजार में सिविल डे्रस में पुलिस कर्मी घूमते रहे, लेकिन चोरों का कही सुराग नहीं लग पाया है।
भीड़-भाड़ का उठाते फायदा
बाजार में सक्रिय मोबाईल चोर इतने शातिर है कि वे मोबाईल चोरी होने की भनक तक नहीं लगते देते है। सबसे पहले चोर, जिसके पास मोबाईल दिखाई देता उसकी रैकी करते और फिर भीड़ भाड़ में मोबाईल पर हाथ साफ करते है। श्री शर्मा ने बताया कि वे सब्जी खरीद रहे थे तभी उन्होंने शर्ट की जेब में मोबाईल रखा और पैसे निकाल कर दे रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने मोबाईल पर हाथ साफ कर दिया। संभावना यह है कि यहां नाबालिग चोर सक्रिय है, जिनपर किसी को मोबाईल चोरी का शक भी नहीं हो पाता। पुलिस का कहना है कि पुलिस जवान सिविल ड्रेस में घूम रहे है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस कई दिनों से मोबाईल चोर गिरोह की तलाश में जुटी है। कई दिनों की तलाशी के बावजूद चोर पुलिस के हाथ नहीं लगना इससे साबित होता है कि चोर बहुत शातिर है।
इनका कहना…
कोतवाली में एक मोबाईल चोरी होने की शिकायत आई है। पुलिस बाजार में भ्रमण कर चोरों की तलाश कर रही है। बाजार में अनाउंस कर मोबाईल चोरी के संबंध में सतर्क किया जा रहा है।
अपाला सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी बैतूल्र