बैतूल। विगत वर्षो से पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व पदोन्नति की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे अध्यापकों व शिक्षकों ने फिर से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। जिसके तहत जिले के स्कूलों में जाकर आज गुरूवार को होने वाली रैली में शामिल होने का आव्हान किया है। रैली दोपहर कर्मचारी भवन से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगी। आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों के पदाधिकारियों व ब्लाक स्तर पर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं जिसमें नीरज गलफट, भीम धोटे, रमेश बारस्कर, राजेन्द्र कटारे, सुनील बेले, रवि सरले, सुभाष सिंह ठाकुर, प्रभाकर खातरकर, ओमप्रकाश साहू, मूकेश सूर्यवंशी, तुकाराम पाटनकर, नितिन पांडे, आशीष पाटनकर, सावन डढोरे, हिम्मत सिंह वर्मा आदि शामिल हैं।