बस यात्री का रुपयों से भरा बैग चुराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

गूगल फ़ाइल फ़ोटो
  • बैतूल- बस यात्री का रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाली 2 महिलाओं को गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि फरियादी आकाश राठौर पिता प्रमोद राठौर उम्र 29 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल ने थाना गंज आकर रिपोर्ट किया कि 16 अगस्त को दोपहर करीबन 02.30 बजे मैकेनिक चौक गंज में बस से आते समय किसी अज्ञात व्यक्ति में बस में रखा बैग चोरी कर लिया है बैग के अंदर नीली साडी में 20,000/- रुपये नगद (500-500) के नोट रखे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान तकनीकी संसाधनो की मदद से दो महिलाओ को पकड़ा गया जिन्होंने अपना नाम राधा पति रणजीत जाजडीया उम्र 28 साल निवासा राणासर झुंझुनु राजस्थान हाल निवासी सिरजगांव तहसील चांदुरबाजार जिला अमरावती (महाराष्ट्र)
    किरण पति राधेलाल सासनकर उम्र 45 वर्ष निवासी सिरजगांव तहसील चांदुरबाजार बताया गया। जब महिलाओं से कड़ी पूछताछ करने पर जर्म स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से चोरी गया रूपयों से भरा बैग जप्त किया है। आरोपियाओ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से जिला जेल दाखिल किया गया।
    उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, आर. 56 नितीन चौहान, आर. 495 सुभाष, सैनिक 48 नितीन की सराहनीय भूमिका रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button