बैतूल- विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम बिसनुर में 15 अगस्त आजादी का पर्व मनाया गया। बाजार चौक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद गुरुदयाल साहू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद के माता-पिता का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्व.जाधो कोसे की स्मृति में पांडुरंग कोसे द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड एवं डाकुमेंट रखने की फ़ाइल देकर सम्मानित किया है। वर्ष 2021और 2022 में अच्छे अंक पाने वाले लगभग एक दर्जन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस तरह के सम्मान से विद्यार्थियों का हौसला भी बढ़ता है।