नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने ली शपथ, राजा की अधिकारी दो टूक जनप्रतिनिधियों के फोन उठाएं
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत का नवगठन हुआ है। इस शुभ मुहूर्त पर हम उम्मीद करते हैं कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नेतृत्व में जिले का समूचा ग्रामीण क्षेत्र विकास के नये आयाम गढ़ेगा। सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले को अव्वल बनाया जाएगा। विकास योजनाओं का क्रियान्वयन उत्तम गुणवत्ता के साथ हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। श्री पंवार ने जिले विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने आह्वान किया कि हर घर तिरंगा अभियान में जिले के सभी नागरिक भागीदार बनें एवं हर घर पर तिरंगा लगाएं। राजा पवार ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन उठाएं।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से जिले के विकास को नई दिशा प्रदान करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री हितैष निरापुरे ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार को पौधा भी भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।