बैतूल- आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनुर में युवक का शव कुएं में पड़ा मिला था। युवक की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या की है। पुलिस युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम बिसनुर के कुएं में ग्राम सिरडी निवासी सतीश उर्फ दुल्ल्या मालवीय का शव मिला था। मृतक का रविवार सुबह आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि मृतक की शार्ट पीएम रिपोर्ट आई है जिसमें मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पीएम रिपोर्ट में युवक की पानी में डूबने के कारण मौत होने पुष्टि हुई है।पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही मिलने से हत्या की संभावना नही लग रही है। मृतक बिसनुर के छत्रपति शिवाजी स्कूल में चपरासी था। पुलिस को घटनास्थल से युवक के पास एक मोबाइल फोन मिला है। पुलिस उक्त फोन की कॉल डिटेल निकलेगी। युवक की मौत के संबंध में मृतक के परिजनों और स्कूल के शिक्षकों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। ग्राम सिरडी वैसे भी पुलिस की रडार पर है। इस गाँव में पूर्व में हत्या जैसी सनसनीखेज वारदातें हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि युवक के मौत की हर एंगल से जांच करेंगे।