बंसल कंपनी के करतूतों का भंडाफोड़, फोरलेन सड़क पर आई दरारे
बैतुल बेतूल- इंदौर फोरलेन का निर्माण कर रही बंसल कंपनी के करतूतों भंडाफोड़ होने लगा है । कंपनी ने फोरलेन बनाने के लिए घटिया मटेरियल का उपयोग किया है जिससे फोरलेन सड़क पर दरारें आने लग गई है। अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। इंदौर निर्माणाधीन फोरलेन
की दिन प्रतिदिन कमजोरियां बरसात के लगते ही उजागर होने लगी है।खेडी और देवगांव के मध्य वाटर पार्क के पास डामरीकरण में भी अभी से दरारे पड़ना आरम्भ हो गया है।मार्ग की
पटरियों पर काली मिट्टी की फिसलन के साथ ही वाहन फसनेvसे पटरियां कीचड़ से सन रही है।बाइक चालको को तो इस मार्ग पर सावधानी से चलना पड़ता है क्यों की फिसलन से उन्हें ही सबसे ज्यादा खतरा है।फोरलेन का निर्माण कर रही बंसल कंपनी
को यह डब्लु बी ऍम मटेरियल पटरियों पर सोच समझकर उपयोग में लेना था अगर हार्ड मुरम भरी होती तो यह फिसलन जैसी आफत वाहन चालकों को नही करनी पड़ती पटरियां बह रही है।अभी तो बरसात की शुरुआत है।आगे न जाने वाहन
चालको को क्या क्या पापड़ बेलने पड़ेंगे बंसल कंपनी की लापरवाही का खामियाजा वाहन
चालक हाल ही भुगत रहे है। और डामरीकरण करण भी अब दरारे पड़ रही है।जिला प्रशासन
को इस मार्ग की गुणवत्ता की ऒर ध्यान देना चाहिए।