बैतूल – झल्लार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि चुरनी निवासी गंगाधर पिता सुंदरलाल डिगाम 28 वर्ष, ने शनिवार दोपहर को खेत मे नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद में गंगाधर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। इसी तरह थाना झल्लार क्षेत्र की ही ग्राम ठेसका निवासी सुरेखा पति मारोती महसकोले 38 वर्ष ने शनिवार दोपहर को घर मे ही कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक जब महिला ने फांसी लगाई तब पति और अन्य लोग मोबाइल खरीदने के लिए खेड़ी सावलीगढ़ गए थे। जब परिजनों ने घर आकर देखा तो सुरेखा फांसी पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।