बैतूल। जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। घर से भोजन करके गांव में घूमने निकले एक आदिवासी युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक के पीट में चाकू घोंपा है। गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गंज थाना क्षेत्र खेड़ली निवासी शंकर पिता सोमा उईके (25) पर बुधवार की रात को गांव में ही अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक के पीट में चाकू से हमला किया है। शरीर में धंसा हुआ चाकू लेकर ही युवक को उपचार के लिए डायल-100 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने युवक के पीट से चाकू निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने से यह नहीं बता पा रह है कि उस पर चाकू से हमला किसने किया है। परिजनों के मुताबिक युवक ने शाम को भोजन किया और वह गांव से घूमकर आने की बात कहकर घर से निकला था। रात में अज्ञात लोगों ने शंकर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। चाकू से हमला किए जाने के गंभीर चोट के निशान भी आए है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि युवक की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं है और यह भी नहीं बता रहा है कि उस पर हमला किसने किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद ही घटना के बारे में जानकारी मिल सकती है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।