बैतूल– शनिवार सुबह 5 बजे करीब गढा के पास टेकरा रोड बोदी जुनावानी गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सडक किनारे गिट्टी के ढेर से टकरा जाने से ट्रक के केबिन मे आग पकड लेने से ट्रक चालक की आग मे जलकर मौत हो गई. ट्रक मे गेहूं भरा है ट्रक मालिक व मृतक चालक के बारे मे जानकारी ली जा रही है. पुलिस द्वारा मौका मुआयना और पंचनामा कारवाही कर मृतक के जले अवशेष पीएम हेतु सीएचसी चिचोली भेजे गये हैं.