Advertisement

Betul Crime News Today: प्रभात पट्टन बस स्टैंड की 11 दुकानों के ताले तोड़ने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपित फरार

Betul Crime News Today: Police arrested a youth who broke the locks of 11 shops at Prabhat Patan bus stand, two accused absconded

Betul Crime News Today:  बैतूल जिले के थाना मुलताई के अंतर्गत प्रभात पट्टन बस स्टैंड स्थित कॉम्प्लेक्स की 11 दुकानों में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभात पट्टन प्रभारी एवं थाना मुलताई प्रभारी राजेश सातनकर ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में चोरी की वारदात रिकॉर्ड पाई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक पिता रामसिंह कमरे को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी में उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे।जिनकी जानकारी पुलिस द्वारा ले ली गई है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल  निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दलों को रवाना किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button