मालिक की जान बचाने, भालू से भिड़ गए पालतू मवेशी, ढाल बनकर खड़े रहे, दूसरी बार नही करने दिया हमला
ज्ञानू लोखंडे
बैतूल– कहते हैं ना की जानवर भी मालिक की वफादारी करने से नहीं चूकते है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जंगल मे मवेशी चराने जा रहे एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। मालिक पर हमला होते देख पालतू मवेशी भालू से भिड़ गए सिंग से हमला कर भालू को खदेड़ दिया। भालू दोबारा हमला करने की कोशिश में था। मवेशी मालिक के आसपास ढाल बनकर खड़े रहे और दोबारा हमला नहीं करने दिया। इस तरह से पालतू मवेशियों ने मालिक की जान बचा ली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिखलाजोडी निवासी भादू कोरकू सोमवार सुबह मवेशी चराने जंगल जा रहा था। इसी बीच वहां अचानक भालू पहुंच गया और उसने भादू पर हमला कर दिया। भादू के पालतू मवेशियों ने भालू को खदेड़ कर बचा लिया। भालू ने भादू को नाखूनों से उसके चेहरे, हाथ और सिर पर नाखूनों से गंभीर चोट पहुंचाई। परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनो के साथ उसे भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद लाए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।