वर्मा यात्री बस में आग लगने से बस पूरी तरह से जलकर खाक
बैतूल । नेशनल हाईवे पर एक यात्री बस में आग लग जाने से हड़कंप मच गया पूरी बस धू-धू कर जल गई है। जानकारी के अनुसार भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार रात करीब 9:30 बजे भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा बस में भीषण आग लग गई। बस में आग लगता देख चालक ने बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई सूचना मिलने पर बैतूल और शाहपुर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे पर घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी गांव की है।
शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा बस में हाईवे पर नीमपानी गांव के पास भीषण आग लग गई हालांकि समय रहते सभी आप लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बैतूल एवं शाहपुर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची हैं।