ग्राम सिरडी में हुई महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बैतूल– विकासखंड प्रभात पट्टन मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम सिरडी में बीते 21 फरवरी को एक महिला की हत्या का खुलासा हो गया है। ग्राम के ही निवासी एक युवक ने उधारी के रुपए वापस नहीं करने के चलते महिला की हत्या कर खेत में शव फेंक दिया था। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया बीते 21 फरवरी को ग्राम सिरड़ी निवासी गुंता पति श्रीराम मसराम 52 साल का शव किसान महेंद्र हारोड़े के खेत मे पड़ा मिला था। महेंद्र की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया था। थाना प्रभारी श्रीलाटा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मृतिका के सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विवेचना की गई। विवेचना के दौरान ग्राम रगड़गांव और सिरडी के ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ में हेमराज पंडोले ने पुलिस को बताया
गुंताबाई को रुपए उधार दिए थे। उधार लिए रुपए गुंताबाई वापस नहीं लौटा रही थी बल्कि और रुपए की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने गुंताबाई के सिर पर पत्थर मारकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। गुंताबाई घटना के कुछ दिन पूर्व ही मामा के घर ग्राम रगड़गांव गई थी। हेमराज भी गुंताबाई को छोड़ने रगड़गांव गया था। उसको मालूम था कि गुंताबाई 20 फरवरी को वापस ग्राम आने वाली है। उसने 20 फरवरी की शाम में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है हत्या की गुत्थी सुलझाने में एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद और एसडीओपी सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक रामानंद धुर्वे निलेश सोनी अंकित अग्निहोत्री आरक्षक मनीष पटेल पलक सोलंकी की भूमिका रही