व्यापारियों के बोरे शेड में, किसान की उपज खुले में, बूंदाबांदी से मची अफरातफरी
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– मौसम खराब होने के बावजूद कृषि मंडी में किसानों की उपज को शेड के बाहर खुले में डाल दिया और व्यपारियों के बोरे शेड के भीतर रखे थे। शाम को बूंदाबांदी होने से मंडी में अफरातफरी मच गई। किसान उपज को बचाने में जदोजहद करते नजर आए। पिछले कुछ दिनों से कृषि मंडी की व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा लग रहा है की मंडी प्रबंधन व्यपारियों की गोद में जाकर बैठ गया। मौसम विभाग द्वारा पिछले 2 दिनों से एडवाइजरी जारी कर बताया जा रहा है कि बैतूल में बारिश की संभावना बनी है। इसके बावजूद मंडी में व्यवस्था नहीं बनाई गई और किसानों की उपज को शेड के बाहर डाल दिया गया। उपज खरीदी के बाद परिवहन नहीं हो रहा है कई व्यापारियों के बोरे शेड के भीतर कई दिनों से रखें है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में एक बार किसानों की उपज भीग चुकी है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों को ही नहीं व्यापारियों को भी नुकसान हुआ था।
चद्दर तानकर सो रहे जनप्रतिनिधि
मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों का जरा भी ध्यान नहीं है। जब भी चुनाव की बारी आती है राजनेता किसानों के साथ हमदर्दी जताते हैं लेकिन कृषि उपज मंडी में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधकर तमाशा देखने का काम कर रहे हैं। ना पक्ष और ना विपक्ष दोनों पार्टी के राजनेता चद्दर तान कर सो रहे हैं।