MP News : कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत के बाद MP सरकार का बड़ा एक्शन, राज्यभर में बिक्री पर रोक
MP News: After the death of 9 children due to cough syrup, the MP government took major action, banning its sale across the state.
MP News : छिंदवाड़ा जिले में ‘मौत की कफ सिरप’ पीने से 9 मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल सख्त कदम उठाते हुए राज्य में कफड्रिल सिरप( Coldrif ) की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरप बनाने वाली कंपनी की अन्य सभी दवाओं के उत्पादन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की ऐसी त्रासदी बेहद पीड़ादायक है और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार ने घटना की जानकारी मिलते ही सिरप निर्माता कंपनी की फैक्ट्री, जो कांचीपुरम (तमिलनाडु) में स्थित है, की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया था। शुक्रवार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, “दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए राज्य स्तरीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने के निर्देश भी दिए हैं, जो पूरी घटना की गहन जांच करेगी और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
इसके साथ ही कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।
इस घटना ने दवा निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की दिशा में काम कर रही है।