Betul Mandi Bhav 15 April 2025 : आज 15 अप्रैल 2025 के बैतूल और भैंसदेही मंडी भाव, 4400 रुपये पर पहुँचे सोयाबीन के रेट
Betul Mandi Bhav 15 April 2025: Betul and Bhainsdehi Mandi rates today 15 April 2025, soybean rates reach Rs 4400

- यह भी पढ़ें:- MP News: एमपी में बनेगा नया रेलवे स्टेशन और 7700 करोड़ की बिजली यूनिट, 10 हजार को रोजगार
कृषि उपज मंडी में मक्का और गेहूं की सबसे ज्यादा आवक
कृषि उपज मंडी में मंगलवार को उपज की आवक में बढ़ोतरी हुई है। गेंहू और मक्का की सबसे ज्यादा आवक है। कभी आवक बढ़ जाती तो कभी कम होती है। लेकिन किसानों को उपज के दाम अच्छे नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिलेगी। किसान कहते हैं कि सोयाबीन के दाम इतने अधिक कम है की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
भैंसदेही मंडी भाव इस प्रकार है..
जिले के भैंसदेही में भी मंडी मक्का सोयाबीन और गेहूं की अच्छी आवक हो रही है।

मूंग आवक आने लगी
मंगलवार को मंडी में मूंग आवक आई और उड़द की आवक नही आई । मूंग के दाम 7200 से लेकर 7200 रुपये तक है। उड़द की आवक नही आई पिछले दिनों दाम 7200 प्रति किवंटल के पार थे।