Advertisement

MP News: एमपी में बनेगा नया रेलवे स्टेशन और 7700 करोड़ की बिजली यूनिट, 10 हजार को रोजगार

MP News
MP News

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल के औद्योगिक नगरी सारनी का विकास होने वाला है। इस क्षेत्र में जल्द ही दो बिजली यूनिट, सीमेंट फैक्ट्री और नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।सिर्फ इतना ही नहीं कोयले की दो खदान भी इधर खोले जाएंगे जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। बिजली यूनिट और कोयला खदानों के बंद होने से सारनी वीरान जैसा हो गया है। रिटायरमेंट के बाद भारी संख्या में कर्मचारी भी यहां से चले गए इसके बाद यह इलाका बिल्कुल बीरान सा हो गया लेकिन अब जल्द ही यहां रौनक लौटने वाली है।

7700 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा नया बिजली यूनिट (New railway station)

आमला सारनी के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने जानकारी दिया की सारणी में 7700 करोड रुपए की लागत से 660 मेगावाट यूनिट का निर्माण होने वाला है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही यहां सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण होगा और दो कोयला खदान खुलेगा जिससे लगभग 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

टेंडर प्रक्रिया हो गई (MP News)

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएन सिंह ने कहा कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 12 नंबर की 660 मेगावॉट यूनिट के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बनाई गई एक कमेटी की भी तीन-चार बैठकें हुई है। आने वाले समय में भी बैठक होना है, जिसमें फाइनल हो जाएगा। वहीं दूसरी यूनिट के लिए डीपीआर तैयार की गई है।

Also Read:MP News: मप्र में किसानों को बड़ी सौगात, पशु पालने वालों की मौज, जमकर होगी कमाई

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में बनने वाली 660 मेगावाट की दो यूनिट में से एक यूनिट का ठेका हो चुका है। भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) को यह ठेका मिला है। यूनिट निर्माण के लिए एक कमेटी भी बनाई गई, इसकी दो-तीन बैठक भी हो चुकी है। वहीं दूसरी यूनिट का भी डीपीआर तैयार किया गया है।

Also Read:MP News: सफर होगा आसान, करोड़ों रुपए खर्च कर बरसात से पहले मप्र के इन जिलों में होगा चकाचक सड़कों का निर्माण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button