MP News: मप्र के हर युवा को मिलेगा रोज़गार, CM मोहन यादव नें बनाया ये शानदार प्लान, जानें अपडेट

MP News: सरकार के द्वारा युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य की बेरोजगारी दर को कम करने के लिए मोहन सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा एक सभा को संबोधित किया गया और उन्होंने इस दौरान एक लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती, किसानों के लिए अतिरिक्त लाभ और 2028 तक 70% युवा रोजगार का लक्ष्य जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
लाखो युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी ( MP News )
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान बताया कि राज्य में एक लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती की तैयारी चल रही है और साल 2028 तक 70 फ़ीसदी युवाओं को रोजगार देने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है। रोजगार मिलने से युवाओं के आर्थिक स्थिति में सुधार होगा इसके साथ ही साथ युवा अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे और अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।
देश में सबसे ज्यादा जीएसडीपी विकास दर
मध्य प्रदेश का जीएसडीपी विकास दर देश में सबसे ज्यादा 13% है।मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा लगातार राज्य के युवाओं को रोज़गार देने का प्लान बनाया जा रहा है।