Bank Holidays: 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम, वरना पड़ेंगे मुसीबत में
Bank Holidays: अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो फटाफट निपटा लीजिए। आंखों में लगातार चार दिनों तक छुट्टियां रहने वाली है। 22 से 25 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे और 26 मार्च को अब सीधा बैंक खुलेगा। 22, 23 मार्च को बैंक रविवार और शनिवार होने के वजह से बंद रहेगा इसके बाद सोमवार और मंगलवार को हड़ताल रहेगी।
ऐसे में चार दिनों तक बैंकों से जुड़ा कोई भी काम नहीं होगा।बैंक बंद रहने से जनता की परेशानियां बढ़ सकती है इसलिए जरूरी है कि अगर आपको कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए।
जानिए क्यों बैंकों में होगा हड़ताल (Bank Holidays)
मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैंकों के साथ सरकार के बातचीत का कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला इसके बाद 23 और 24 मार्च को पूरे देश में बैंक कर्मियों ने हड़ताल करने की घोषणा की है। बैंक कर्मियों ने पर्याप्त संख्या में भर्ती, शाखों में सुरक्षा प्रहरी तैनात करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पुरानी पेंशन बहाल करने और विभिन्न कार्यों को निजी हाथों में दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी के प्रांतीय महासचिव अनंत मिश्र ने कहा कि सभी बैंकों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि, इस दौरान यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
Also Read:MP News: मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: अब इन महिलाओं को देंगे 5 हजार रुपए, आरक्षण पर भी दिया अपडेट