Betul Mandi Bhav 04 February 2025: आज 4 फरवरी 2025 के बैतूल मंडी भाव, 14 हजार बोरे रही उपज की आवक
Betul Mandi Bhav 04 February 2025: Betul Mandi Bhav today 4 February 2025, 14 thousand sacks of produce arrived

कृषि उपज मंडी में मक्का और गेहूं की सबसे ज्यादा आवक
कृषि उपज मंडी में मंगलवार को उपज की आवक में कमी आई है। गेंहू और मक्का की सबसे ज्यादा आवक है। कभी आवक बढ़ जाती तो कभी कम होती है। लेकिन किसानों को उपज के दाम अच्छे नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिलेगी। किसान कहते हैं कि सोयाबीन के दाम इतने अधिक कम है की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
- यह भी पढ़े:- MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने का अलर्ट जारी
भैंसदेही मंडी भाव इस प्रकार है..
जिले के भैंसदेही में भी मंडी मक्का सोयाबीन और गेहूं की अच्छी आवक हो रही है।
मूंग के उपज की आवक नही आई
मंगलवार को मंडी में मूंग और उड़द की आवक नही आई । पिछले दिनों मूंग के दाम 4051 से लेकर 4051 रुपये तक है। उड़द की आवक नही आई पिछले दिनों दाम 7200 प्रति किवंटल के पार है।