MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने का अलर्ट जारी
MP Weather Alert: Alert issued for rain and lightning along with thunder in 7 districts of Madhya Pradesh
MP Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो जाने से मौसम में बदलाव आया है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी है। मौसम विभाग भोपाल ने मंगलवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया कि अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरेना, श्योपुरकला, जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने और वज्रपात की संभावना बनी है।
चक्रवर्ती संरचना से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्योपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक टूफ के रूप में 65° पूर्वी देशांतर एवं 23° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर अवस्थित है।
चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमोत्तर राजस्थान और संलग्न मध्य पाकिस्तान में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम राजस्थान और संलग्न मध्य पाकिस्तान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से गुजरात से होते हुए उत्तर-पूर्व अरब सागर तक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर अवस्थित है।
चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 296 किमी प्रति घंटे की गति से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है। 08 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के द्वारा पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है।