Budget 2025: बजट में किसानों को मिला बड़ा तोहफा, KCC की बढ़ाई गई लिमिट, देखें अपडेट
Budget 2025: साल 2025 का बजट पास हो रहा है और बजट में किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 3 लाख से 5 लख रुपए कर दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इसका ऐलान कर दिया है।
किसानों को मिला बड़ा तोहफा ( Budget 2025 )
निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिलेगा और सरकार का ध्यान सभी वर्गों के विकास पर है।अब किसानों को आसानी से लोन मिल पाएगा और लोन लेते समय उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस ज्ञान पर है। GYAN का मतलब है गरीब युवा और डाटा और नारी शक्ति। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमारी सरकार ने बहुमुखी विकास किया है और विकास होने से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आया है।
बिहार में मखाना बोर्ड का स्थापना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मखाना बोर्ड स्थापित होने से बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा और इसके जरिए अच्छे पैकेज पर बिहार में उगने वाले मखाना को बेचा जाएगा।
Also Read:MP Today News: लाडली बहना को जिंदगी भर मिलेंगे पैसे, मोहन यादव सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम