MP News: मप्र में 239 अधिकारियों की जायेगी नौकरी,सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है वजह

MP News: मध्य प्रदेश के 239 सरकारी अधिकारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। इनमें से 24 ऐसे अधिकारी हैं जिनकी नौकरी जाना लगभग तय हो चुका है। कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में इस बात की जानकारी दी गई। जनजातिया कार्य मंत्री विजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी लिखित में दी है। आपको बता दे कि जिन अधिकारियों की नौकरी खतरे में है उन सभी अधिकारियों ने आरक्षण का फर्जीवाड़ा किया है जिसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
विधायक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जांच के संबंध में 2015 से लेकर आज तक कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और उन शिकायतों की जांच की गई और अब कार्रवाई करने की तैयारी सरकार कर रही है। इन सभी अधिकारियों में से अधिकतर के खिलाफ अभी तक जांच चल रही है।
Also Read:MP new medical Colleges: मप्र में 1-2 नहीं पूरे 52 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इन जिलों को मिलेगी सौगात
2020 के बाद अभी तक 4 साल में 24 से अधिक सरकारी अधिकारियों के जातिगत प्रमाण पत्र को रद्द किया जा चुका है और इनमें से कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके नौकरी लिया है। ऐसे 24 अधिकारियों की नौकरी जाना तय हो चुका है। सरकार ने इस बात को साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read:MP News: सब्जी बेचकर करोड़ों की कमाई, आप भी ये तरीका अपनाकर बन सकते करोड़पति