MP new medical Colleges: मप्र में 1-2 नहीं पूरे 52 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इन जिलों को मिलेगी सौगात

MP new medical Colleges: मध्यप्रदेश के लगभग हर जिले में अब मेडिकल कॉलेज होगा। प्रदेश में लगभग नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मोहन सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। आने वाले 2025 में सरकार पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यक्रम में कहा कि 2003 से 4 तक कांग्रेस की सरकार के दौरान प्रदेश में मात्र 4 से 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब राज्य में लगातार मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ रही है। कुछ समय पहले ही नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया था। राज्य में पहले से 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। अब वर्तमान में 30 मेडिकल कॉलेज हो गए। इन कॉलेज में 5000 अंडर ग्रेजुएट सीट भी है।
प्रदेश में 52 मेडिकल कॉलेज होंगे ( MP new medical Colleges )
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम आने वाले एक साल में प्रदेश में 52 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सारे में नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर खोले जाएंगे। सरकार मेडिकल सुविधाओं को सुधारने के प्रयास कर रही है। मरीज को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है।
Also Read:MP News: एमपी के इन परिवारों को 4 लाख रुपये देगी मोहन सरकार, जानिए क्या है यह योजना
मध्य प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से अब आने वाले समय में प्रदेश के मरीजों को बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने शहर में ही बेहतर उपचार मिल जाएगा और पैसों की बचत भी होगी।
Also Read:MP News: एमपी के स्कूलों में मिलेगी प्राइवेट जैसी सुविधा, सरकार कर रही बड़ा बदलाव