MP Weather Alert: भोपाल, जबलपुर, विदिशा सहित 7 जिलों में तीव्र गति से शीतलहर चलने का अलर्ट, जाने सभी जिलों में मौसम का हाल
MP Weather Alert: Alert of severe cold wave in 7 districts including Bhopal, Jabalpur, Vidisha, know the weather condition in all districts
MP Weather Alert: आधे से अधिक मध्य प्रदेश में शीत लहर ने कपकपा दिया है। कड़की की ठंड के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खुले आसमान के नीचे रहने वाले और फुटपाथ पर रात बिताने वाले सबसे ज्यादा परेशान है।
मौसम विभाग भोपाल ने शनिवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घण्टे के दौरान मध्य प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सिहोर, शाजापुर, भोपाल, शहडोल, जबलपुर जिलों में तीव्र शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मप्र के नीमच
नर्मदापुरम, बड़वानी, रतलाम, देवास, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, उज्जैन, सीधी, नरसिंहपुर जिलों में भी शीतलहर चलने की एडवाइजरी जारी की है।
- यह भी पढ़े:- MP Today News: मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यह मिलेगा लाभ
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार का बैतूल का न्यूनतम तापमान 6.2, भोपाल 3.8 धार 8.0, ग्वालियर 6.0, नर्मदा पुरम 7.2, इंदौर 8.9 खंडवा, 7.4, खरगोन 8.4, पचमढ़ी 2.0, रायसेन 3.8, राजगढ़ 4.5, रतलाम 6.8, उज्जैन 6.0, छिंदवाड़ा 8.1, दमोह 6.5, जबलपुर 4.6, खजुराहो 5.6, मंडला 3.0, नरसिंहपुर 7.8, नवेगांव 4.1, रीवा 6.0, सागर 8.5, सतना 5.7, सिवनी 7.4, टीकमगढ़ 5.5, उमरिया 4.1 और मलाजखंड 2.8 डिग्री दर्ज किया है।