Advertisement

New Central School News : यहां खुल रहे 85 नए केंद्रीय विद्यालय, नवोदय भी खोलेगी सरकार, सूची हुई जारी

New Central School News
New Central School News

New Central School News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नवोदय विद्यालय के अंतर्गत देश उन जिलों में 28 नवोदय विद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी है जहां नवोदय विद्यालय नहीं है। इसके साथ ही कैबिनेट ने देशभर में सिविल रक्षा क्षेत्र के 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है। इनमें से 11 केंद्रीय विद्यालय मध्य प्रदेश में खुलने वाले हैं। राज्य के मोहन सरकार ने केंद्र सरकार का इसके लिए आभार व्यक्त किया है।

राज्य में होंगे नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित ( New Central School News ) 

मध्य प्रदेश में पचासी नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना तथा निकटवर्ती एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय के विस्तार के लिए 2025 26 से 8 साल की अवधि के लिए नए निधियों का कुल अनुमानित आवश्यकता 5857.08 करोड रुपए है।प्रशासनिक संरचना में लगभग 960 छात्रों की क्षमता वाले एक पूर्ण केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए संगठन के द्वारा निर्धारित मानडंडों के अनुरूप पदों के सृजन की आवश्यकता होगी।

Also Read:MP News: लाडली बहनों के बाद एमपी में इन लोगों को हर महीने मिलेगा ₹5000, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

सभी केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न सुविधाओं के संवर्धन से जुड़ी निर्माण और संबद्ध गतिविधियों से कई कुशल और ए कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार में लगभग सभी केंद्रीय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है जो कि NEP 2020 के कार्यालय को रेखांकित करते हैं।

Also Read:MP New Nursing College: एमपी में नहीं खुलेगा एक भी नया नर्सिंग कॉलेज, हाई कोर्ट पहुंची सरकार

मध्य प्रदेश में खुलेंगे इतने केंद्रीय विद्यालय

मध्य प्रदेश में 11 केंद्रीय विद्यालयों में अशोकनगर जिला नागदा जिला उज्जैन में हर सतना तिरोड़ी जिला बालाघाट बरघाट सिवनी निवाड़ी खजुराहो छतरपुर झिंझरी कटनी सबलगढ़ मुरैना नरसिंहगढ़ राजगढ़ और सेंट्रल एकेडमी पुलिस अकादमी कान्हा सैया जिला भोपाल मैं केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे।

ALSO READ:MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के इन 5 जिलों में गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभवना, इस दिन से लौटेगी ठंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button