EPFO 3.0 : PF को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने बदले नियम, अब इस तरह निकाल सकेंगे अपना पैसा
EPFO 3.0: अगर आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को रिटायरमेंट फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने वाला यह सिस्टम जल्दी बड़ा बदलाव करने वाला है।बदलाव से कर्मचारियों की परेशानी एक हद तक खत्म हो जाएगी।आपको बता दे ईपीएफओ के अंतर्गत एक ऐसे सिस्टम पर काम किया जा रहा है जिससे ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स पैसों की जरूरत के लिए एटीएम से ही डेबिट कार्ड का उपयोग करके पीएफ का पैसा आसानी से निकाल पाएंगे।
एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट की जाएगी तय ( EPFO 3.0 )
एटीएम से पैसा निकालने के लिए लिमिट तय की जाएगी ताकि आप अपने रिटायरमेंट पर भी फाइनेंशली अच्छे रहे। यह पल सरकार के महत्वाकांक्षी EPFO 3.0 योजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य सेवाओं के आधुनिकीकरण करना है और ग्राहकों को उनके बचत पर अधिक कंट्रोल देना है।
Also Read:MP Highcourt News: मप्र में देर रात हुए न्यायाधीशों के ट्रांसफर, इन जिलों की मिले नए जज
12% की सीमा हटाने पर किया जा रहा है विचार
एटीएम निकासी के साथ-साथ श्रम मंत्रालय के कर्मचारी योगदान पर 12% परसेंट की सीमा हटाने पर विचार किया जा रहा है। इसकी बात कर्मचारी अपनी वृत्तीय लक्ष्य के अनुरूप अधिक सेविंग कर पाएंगे। इससे कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगा।
EPFO 3.0 के सुधारो के बारे में आधिकारिक घोषणा 2025 की शुरुआत में हो सकती है जो कि भारत के कार्य बल द्वारा अपनी सेविंग के मैनेजमेंट और उपयोग के तरीकों में एक परिवर्तनकारी बदलाव ला सकता है।अब देखना होगा कि क्या बदलाव हो रहे हैं।