Diwali 2024: भारत के इस गांव में दिवाली के दिन छा जाता है अंधेरा, यहां नहीं मनाया जाता दीपों का त्यौहार, जानिए क्या है वजह
Diwali 2024: कल 31 तारीख को दिवाली का त्यौहार मनाया जायेगा।दिवाली को लेकर पूरे देश में धूम देखने को मिल रही है और बाजारों में भी दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है जहां दिवाली का त्योहार बिल्कुल नहीं मनाया जाता और दिवाली के त्यौहार के दिन यहां के लोग अपने घरों में अंधेरा करके रखते हैं
अगर किसी ने दीवाली मनाने की कोशिश की तो उसके घर में मौत हो जाती है या फिर घर में आग लग जाता है। तो आईए जानते हैं क्यों इस गांव में नहीं मनाई जाती है दिवाली…
हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाई जाती है दिवाली ( Diwali 2024 )
हिमाचल प्रदेश के समूह गांव में दिवाली का त्यौहार नहीं मनाया जाता है क्योंकि अगर किसी ने यहां पर दिवाली मनाने की कोशिश की तो व्यक्ति की मौत हो जाती है। दिवाली का त्यौहार मनाने से यहां के लोग काफी ज्यादा डरते हैं।
क्यों नहीं मनाई जाती दिवाली
धार्मिक कथाओं के अनुसार यहां दिवाली के दिन एक औरत अपने मायके जा रही थी तभी रास्ते में उसे पता चला कि उसके पति की मौत हो गई है।औरत अपने पति के चिता बरसाती हो गई लेकिन जाते-जाते उन्होंने गांव वालों को श्राप दिया कि अगर किसी ने दीवाली मनाई तो उनकी मौत हो जाएगी।
इसके बाद आज तक इस गांव में किसी ने दिवाली नहीं मनाई और अगर किसी ने दीवाली मनाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो जाती है। इस श्राप की वजह से यह गांव आज भी दिवाली के त्योहार से डरता है।