Betul Today News: मिताली पवार बनी मिस बैतूल सीजन – 3 की विनर

Betul Today News: Mithali Pawar becomes the winner of Miss Betul Season - 3

Betul Today News: मिस बैतूल मेरी उड़ान मेरी पहचान सीजन 3 का फिनाले 24 दिसंबर रविवार शाम में आयोजन हुआ । यह एक ब्यूटी पिजेंट है बहुत कड़े मुकाबले के बाद बैतूल की मिताली पवार विनर पाथाखेड़ा से सरिता शास्त्री फर्स्ट रनर अप और भुवनेश्वरी अहाके सेकंड रनर अप रही। साथ ही कैटेगरी विनर अवार्ड भी बेटियो ने जीते जिसमे जिज्ञासा राठौर मिस ग्लैमरस , खुशबू बघेल मिस टैलेंटेड ,हर्षा चौरे मिस फैशनेबल, प्रणाली खंडाते मिस ब्यूटीफुल , रागिनी बिनाके मिस साइनिंग स्टार, रोशनी कापसे मिस कांफिडेंट,सोनाली बराहे मिस डिजायरेबल इत्यादि टाइटल जीते ।
मिस बैतूल के सीजन 3 की जजेस में एडवोकेट गीतांजलि सिंह विनर ऑफ मिस बैतूल सीजन 2 और सारणी नगरपालिका ब्रांड एंबेसडर , मिस दुर्गा पांसे मिस इनक्रेडिबल इंडिया, मिस गुरप्रीत कौर इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट, मिस पायल उघड़े मिसेस रेडिएंट एम पी रहे ।

मिस बैतूल को आईईए डबल्यू एस और वी कॉमरेड द्वारा ऑर्गेनाइज किया जाता है
मिस बैतूल टीम द्वारा मिताली पवार और सभी विनर को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
मिस बैतूल ग्रैंड फिनाले के अतिथियों में डॉक्टर नरेश पांसे काया क्लिनिक, अखिलेश चौकीकर बाबा साई मोबाइल , आशीष गलफट ओम लाइब्रेरी से एवम नीतिन पारखे अध्ययन लाइब्रेरी से, देशमुख मेडिकल से दुर्गेश देसुख,रक्षा ब्यूटी कॉस्मेटिक , डीएस कॉस्मेटिक हब,
ऑर्गनाइजर अरुण सोनारे भोपाल, लोकेश अड़लक बैतूल ,दुर्गा पांसे सारणी, मनीष कुंभारे भाडूस और मिस बैतूल टीम से सोनू पांसे डिटीडिसी सारणी, द वेडिंग सिनेमा फोटोग्राफी अर्जुन अमरावंशी , निक चौरे सिनेमेटोग्राफी, अभिजीत सोनारिया कोरियोग्राफर,हर्षित चिलहाते, रीना चिल्हाते, और फिनाले की एंकरिंग मिस रोशनी देशमुख मिस डिजायरेबल 2021 द्वारा शानदार एंकरिंग की गई।
अंत में मिस बैतूल ग्रैंड फिनाले के होस्ट लोकेश अड़लक द्वारा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और सभी दर्शकों एवम अतिथियों का शुक्रिया किया ।

Related Articles

Back to top button