एशिया कप का आगाज शनिवार को श्रीलंका Vs अफगानिस्तान मुकाबले के साथ हो जाएगा, लेकिन ज्यादातर क्रिकेट फैंस के लिए टूर्नामेंट की असली शुरुआत रविवार को शाम 7:30 बजे होगी। उस दिन फाइनल से पहले फाइनल जैसा मैच होगा। यानी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला। टूर्नामेंट में इसके बाद भी दोनों टीमों की भिड़ंत होगी, लेकिन पहले मैच में रोमांच चरम पर होगा। करीब 10 महीने बाद दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनके बीच आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था। चलिए जान लेते हैं कि एशिया कप की इस भिड़ंत में दोनों टीमों की ओर से किन 11-11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। साथ ही यह भी जानेंगे कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। हमने बैटिंग ऑर्डर के लिहाज से दोनों टीमों की प्लेइंग-11 को आमने-सामने रखा है। न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर