अभी भी कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, दिमाग की एक नस ब्लॉक, न्यूरोफिजियोथेरेपी की ली जा रही मदद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
गूगल फ़ाइल फ़ोटो
  • राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में हैं. राजू के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं. डाक्टर्स ने बताया है कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है. राजू की सलामती के लिए फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं.
    Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. AIIMS में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. अपने मजाकिया अंदाज से फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. अब कॉमेडियन की सेहत को लेकर नई अपडेट सामने आई है.

    इलाज में न्यूरोफिजियोथेरेपी की ली जा रही मदद

    नई जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में हैं. राजू के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं. डाक्टर्स ने बताया है कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है. राजू के इलाज के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है.
    परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि, उनकी सेहत में हल्का सुधार आया है. यह भी बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक कंडीशन में सुधार लाने के लिए डॉक्टर्स उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुना रहे हैं. अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है.

    राजू की सलामती की दुआएं कर रहे फैंस
    राजू श्रीवास्तव अपने फैंस के दिलों में बंसते हैं. उन्होंने अपने हर अंदाज से हमेशा फैंस को एंटरटेन किया है. कॉमेडियन होने के साथ राजू एक एक्टर भी हैं. वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. राजू ने अपने हर अंदाज से फैंस का मनोरंजन किया है. कॉमेडियन की बड़ी फैन फॉलोइंग है. राजू की अच्छी सेहत के लिए उनकी फैमिली के साथ पूरा देश उनके लिए दुआएं कर रहा है. राजू के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं. वे अपने गजोधर भइया को फिर से हंसते-मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं. राजू के जल्द से जल्द सेहतमंद होने के लिए कॉमेडियन के परिवार ने विशेष पूजा रखी थी. बता दें कि राजू श्रीवास्तव का बचपन से पैशन कॉमेडी को लेकर ही रहा है. उन्होंने अपने सपनों को कड़ी मेहनत करके हकीकत में बदला है. हर कोई उनकी सलामती की दुआएं कर रहा हैं. हम भी यही प्रार्थना करते हैं कि राजू श्रीवास्तव जल्दी से ठीक हो जाएं.
    न्यूज़ सोर्स आज तक

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button