बैतूल में बारिश का रेड अलर्ट, आज रात में पूरा हो जाएगा बारिश का कोटा पूरा, देखिए कब तक जारी रहेगी बारिश
बैतूल- जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। भारी बारिश के कारण कई जगह नदी नाले उफान पर है और बाढ़ के कारण सड़क संपर्क टूटा हुआ है। बुधवार दिन भर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग भोपाल ने बैतूल में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार भी बैतूल में भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है हालांकि बारिश पूरी तरह से नहीं थमेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जलाशय और फ्लोर हो चुके हैं। इस वर्ष बारिश ने एक और इतिहास रच दिया है। अप्रैल माह के पहले ही पखवाड़े में औसत बारिश का कोटा पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसा लगभग पहली बार हुआ है। बारिश का कोटा पूरा होने के लिए 43 इंच बारिश होना चाहिए। अभी जिले में 42.6 इंच बारिश हो चुकी है। रात में तेज बारिश हुई तो बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।
मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट
देखिये जिले में कहा कितनी बारिश हुई है