बैतूल- लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन निकालने और धोखाधड़ी करने के मामले में युवक पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी व्रजेश जोशी पिता विनोद कुमार जोशी आयु 34 वर्ष व्यवसाय नौकरी शाखा कार्यालय फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक अग्रवाल काम्पलेक्स एच.डी.एफ.सी. बैंक के उपर बाबू चौक गंज, जिला बैतूल द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट की गई थी आरोपी निलेश जावलकर द्वारा फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक के 44 पुराने ग्राहकों के फर्जी दस्तावेज तयार कर धोखाधडी से बैंक से लोन निकालकर धोखाधड़ी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर कुल 785922/- रुपये की धोखाधड़ी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में आरोपी नीलेश जावलकर पिता जय नारायण जावलकर उम्र 24 साल निवासी बंजारी दाल मुकाम खापा पोस्ट धपडा शाहपुर जिला बैतूल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 310/2022 धारा420,409,467,468 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है।