Monsoon Update 2025: मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी की भविष्यवाणी, जमकर बरसेंगे बादल,
Monsoon Update 2025: The Meteorological Department has issued a forecast regarding monsoon, clouds will rain heavily,
Monsoon Update 2025: मौसम विभाग ने इस बार मानसून को लेकर भविष्यवाणी जारी की है। IMD ने मंगलवार जारी की गई भविष्यवाणी के मुताबिक इस बार मानसून की झमाझम बारिश होने वाली है। 4 महीने के भीतर मानसून सीजन में 87 सेंटीमीटर की औसत बारिश का 96 फीसदी से 105 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। कुल मिलाकर इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने वाली है। भारत कृषि प्रधान देश है। फसल की पैदावार मानसून पर निर्भर करती है। अच्छी बारिश होने से इसका फायदा फसलों को भी मिलेगा।
जून से लेकर सितंबर तक होगी अच्छी बारिश
आईएमडी चीफ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि इस बार बारिश में अल नीनो की स्थिति बनने वाली है। इस बार जून माह से लेकर सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी है। अच्छी बारिश होने से जलाशय में भी पर्याप्त पानी आएगा और पानी की किल्लत नहीं रहेगी।

इस दिन दस्तक देगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रतिवर्ष जून माह में भारत में मानसून की एंट्री होती है। इस बार भी केरल के दक्षिणी सिरे में 1 से 5 जून तक मानसून की दस्तक देने की संभावना बनी है। 15 से 20 जून तक मध्य प्रदेश में भी मानसून अपनी दस्तक दे सकता है।